भोपाल। ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन द्वारा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है। संगठन की राज्य सचिव रचना अग्रवाल ने प्रदेशभर में महिलाओं द्वारा शराब के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन करते हुए पुलिस द्वारा आंदोलन दबाने की कोशिशों की निंदा की।
अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं एवं उनके परिवार शराब व हर प्रकार के नशे से बेहद त्रस्त हैं। इसके कारण पूरे समाज के बच्चियों एवं महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं तो समाज में नैतिक पतन, सांस्कृतिक गिरावट हो रही है। इस लोकतांत्रिक सरकार को चाहिए कि वह जनता की आवाज सुने। पूरे प्रदेशभर में शराब बंदी के लिए ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन द्वारा पांच लाख हस्ताक्षर एकत्रित किए हैं। संगठन शराब बंदी के लिए यात्राएं निकाल रहा है।