इंदौर। बिजली दर वृद्धि को लेकर शहर कांग्रेस ने गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया गया कि किसानों अमाजनों पर बिजली की मार सबसे ज्यादा पड़ी है। पहले ही हजारों-लाखों के बिल आते थे अब इसमें और इजाफा हो जाएगा। कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए।
प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों बिजली की दरें बढ़ा दी। नियामक आयोग और बिजली कंपनी ने जो दरें बढ़ाई है उन्हें लेकर कांग्रेस ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। शहर कांग्रेस के बैनर तले कमिश्नर कार्यालय पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने कहा कि शिवराज सरकार लगातार बिजली दरों में वृद्धि कर रही है। किसान और गरीब उपभोक्ताओं पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। पहले ही हजारों-लाखों के बिल आ रहे है। कांग्रेस आमजनों के लड़ाई सडक़ पर लड़ेगी। प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम नेता-कार्यकर्ता पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ज्ञापन भी सौंपा।