भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बीते रोज इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में मिली गड़बडी के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है, तो वहीं रविवार को मशीनों की विश्वसनीयता को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए सवालों और शिकायत के बाद भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है। अब उनकी जगह भिण्ड में कलेक्टर का दायित्व किरण गोपाल राव को सौंपा गया है और सुशांत सक्सेना को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
अटेर उपचुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह सजग है। इसीलिए कांग्रेस की शिकायत मिलने के बाद रविवार को भिण्ड कलेक्टर और एसपी को अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है, साथ ही उनकी जगह नए कलेक्टर और एसपी की तैनाती की गई है। वहीं, उपचुनाव के कार्यों में लगाए गए पावई थाना प्रभारी सोनपाल तोमर, सुरपुरा थाना प्रभारी रामबाबू यादव और अटेर थाने के सब इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह तोमर का भोपाल तबादला करा दिया है।