नोट बदलने का आखिरी दिन, आरबीआई के बाहर लगी कतार
नई दिल्ली। नोटबंदी में बंद हुए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बदलने का आज आखिरी दिन है। यह व्यवस्था भी एनआरआई के लिए ही है, जो सिर्फ आज यानी शुक्रवार शाम तक अपने पुराने 500-1000 के नोट बदल सकेंगे। पुराने नोटों को आरबीआई के दफ्तरों में एक्सचेंज किया जा रहा है, लेकिन आखिरी दिन होने की वजह से रिजर्व बैंक के बाहर काफी भीड़ है? लोग दूरदराज से पुराने नोटों के साथ कतार में लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली रिजर्व बैंक के बाहर कल से भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में लोग परेशान और नाराज हैं। सरकार ने एनआरआई और नोटबंदी के समय विदेश में रह रहे भारतीयों को अपने पुराने नोट 31 मार्च यानी आज तक का समय दिया था।