धर्मशाला। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। फिलहाल के.एल. राहुल ( 31 रन) और चेतेश्वर पुजारा (22 रन) क्रिज पर हैं।
धर्मशाला में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरिज के दूसरे दिन पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया को सुबह जल्द ही पहला झटका लगा। ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 11वें ओवर में 11 रनों पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवा ुरली विजय ने 36 गेंदों का सामना किया तथा 11 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे। उनके आउट होने के बाद दूसरे ओपनर के.एल. राहुल के साथ चितेश्वर पुजारा बल्लेबाजी कर रहे हैं।