नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश में सफाई इंतजामों की बदहाली के कारणों और कचरा प्रबंधन पर भविष्य के लिए रोडमेप पेश किया। राजधानी के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पूर्व पर्यावरण मंत्री व कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, दिल्ली प्रभारी पीसी चाको, प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली की सफाई व्यवस्था और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर एक रोडमैप तैयार करने के लिए इस पैनल ने चर्चा की। जयराम रमेश ने सफाई व्यवस्था और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को दुरुस्त करने के बाबत अपने विचार रखे।
अजय माकन ने कहा, ‘इसको हम उस रोडमैप में सम्मलित करके फेसबुक पर भी प्रदर्शित करके चर्चा करेंगे।’ दरअसल, कांग्रेस आगामी 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार का बुनियादी मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जा रही है। इसी सिलसिले में सोमवार के निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस जनसमस्याओं के समाधान पर लोगों के साथ भरत नगर में ‘चाट पर चर्चा’ आयोजित करेगी। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शिरकत कर नगर निगम की समस्याओं और इनके समाधान पर जनता से सीधी बातचीत करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस नेता खाने-पीने की मशहूर जगहों के अलावा सुबह पार्कों में प्रचार करेगी। फल-सब्जी की मंडियों में भी कांग्रेस नेता जाएंगे। लेकिन इन जगहों पर नेता भाषण देने की बजाय दिल्ली की समस्याओं पर लोगों से बात करेंगे और कांग्रेस के प्लान की जानकारी देंगे।