टीकमगढ़। भाजपा विधायक केके श्रीवास्तव के पुत्र सिदार्थ बख्शी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। अब इस मामले में विधायक पुत्र बिट्टू सहित चार पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया हैं। पुलिस ने पीडि़त पक्ष के 4 लोगों पर भी मारपीट का मामला दर्ज किया हैं। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के बाद विधायक पुत्र का विवाद हुआ था।
घटना में युवक के सिर में तलवार लगने से उसकी हालत बिगड़ गई थी। जिसे आनन-फानन में घायल युवक नीलेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामला देहात थाने के खिरिया का हैं, जहां घायल नीलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी बबीता यादव अपने खेत पर काम कर रही थी, तभी वहां सिद्धार्थ बख्शी पहुंचे और उन्होंने बबीता से छेडख़ानी की, इस घटना का नीलेश ने विरोध किया, इसी बात से नाराज सिद्धार्थ बख्शी और इन्दर यादव ने नीलेश से गाली-गलौच करते हुए अपने साथियों को बुलाकर तलवार से नीलेश पर हमला बोल दिया। इसके बाद वहां से भाग निकले, घायल युवक को लेकर ग्राम के लोग थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लेकर युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।