इंदौर। तीन दिन के अवकाश के बाद मंगलवार से बैंकों के खुलते ही लेन-देन करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी और नकद लेन-देन के अलावा चेक जमा कराने वाले भी बड़ी संख्या में पहुंचे। हालांकि केन्द्र सरकार द्वारा अब नकद राशि निकालने की छूट तो दी गई है लेकिन अभी भी नकद राशि नहीं होने की वजह से लोगों को कम राशि का ही भुगतान किया जा रहा है।
बैंक अधिकारियों का कहना है कि तीन दिन के अवकाश के बाद मंगलवार से बैंकें खुले हैं। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी। 11 को माह के दूसरे शनिवार, 12 को रविवार एवं 13 को धुलेंडी पर्व का अवकाश होने की वजह से तीन दिन बैंकें बंद रहे और आज खुलते ही लेन-देन करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। तीन दिनों में एटीएम में भी नकद राशि नहीं होने के कारण लोग परेशान हुए और आज बैंकों में राशि निकलाने पहुंचे जिसके कारण भी लेन-देन करने वालों की भीड़ लगी रही। केन्द्र ने नकद राशि कितनी भी निकालने के लिए समय सीमा समाप्त कर दी लेकिन अभी भी बैंकों में कैश की कमी होने के कारण लोगों को कम राशि का ही भुगतान किया गया। बैंक के अधिकारियों का कहना है कि दो-तीन दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी।