इंदौर। चंदननगर थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले जावेद शेख के डेढ़ साल के मासूम बेटे जैद की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को शेख परिवार के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बालक के लापता होने के बाद से ही पुलिस को उसके चाचा पर शंका थी। हालांकि परिजनों ने ऐसी कोई आशंका नहीं जताई थी। जिसके चलते पुलिस ने उससे पूछताछ नहीं की। लेकिन बुधवार को जब बच्चे की लाश घर से काफी दूर पानी की टंकी में पड़ी मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गल घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई, तो गुरुवार को पुलिस ने शंका के आधार पर जैद के चाचा को हिरासत में लिया है और कड़ी पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि डेढ़ साल का जैद बीते शनिवार को शाम के समय घर के बाहर से लापता हो गया था। परिवार और पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच पांच दिन बाद बुधवार को घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक निर्माणाधीन भवन की पानी की टंकी में उसका शव पड़ा मिला। परिजनों को जब जैद की लाश मिलने की सूचना मिली, तो वे बदहवाश हो गए। उधर पुलिस ने जांच करते हुए गुरुवार को चाचा से पूछताछ शुरू कर दी।