भोपाल। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा मंगलवार को दोपहर 2 बजे भोपाल, इंदौर, खरगोन, जावरा, रतलाम, खंडवा, सीहोर आदि शहरों के उर्दू के मेधावी छात्रों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, भोपाल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग और मुख्य अतिथि संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने कुल 302 बच्चों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उर्दू भाषा किसी धर्म या जाति की ज़बान नहीं है । उर्दू अकादमी द्वारा चलाई जा रही उर्दू कक्षाओं में सबसे अधिक संख्या अ-उर्दू भाषियों की है तथा आज उर्दू विषय में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुये छात्रों को पुरस्कृत करते हुये बहुत प्रसन्नता हो रही है। इन मासूमों में उर्दू भाषा से दिलचस्पी और लगाव देखते हुये लग रहा है कि आने वाले कल में उर्दू भाषा के इससे भी ज़्यादा अच्छे दिन आने वाले हैं ।
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि इस आयोजन में उर्दू विषय में 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले दसवीं कक्षा के 122 विद्यार्थियों एवं 12 वीं कक्षा के 47 विद्यार्थियों के अतिरिक्त उर्दू सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के 133 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में सम्मान प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ उनके माता-पिता, भाई-बहन आदि ने भी शिरकत की।
उर्दू विषय के साथ 90 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं के प्रथम पुरस्कार रूपये 2,000/-, द्वितीय पुरस्कार रूपये 1,500/- तथा तृतीय पुरस्कार रूपये 1,000/- के अलावा शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया । उर्दू सप्ताह के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार रूपये 500/-, द्वितीय पुरस्कार रूपये 400/- एवं तृतीय पुरस्कार रूपये 300/- के अलावा शील्ड एवं प्रमाण-पत्र दे कर सम्मानित किया गया ।