इस्लामाबाद।आतंकवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में आयोजित आर्थिक सहयोग संगठन (ईसीओ) सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपना शीर्ष प्रतिनिधिमंडल नहीं भेज रहा है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
जानकारी के मुताबिक दस सदस्यीय संगठन के सम्मेलन में न तो अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और न ही मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ही भाग लेंगे। विदेश मंत्री सलाउद्दीन रब्बानी भी सम्मेलन से दूर रहे। सदस्य देशों के मंत्रियों का सत्र आज (मंगलवार) को हो रहा है।सम्मेलन में पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत और राष्ट्रपति के विशेष दूत डॉ. उमर जखिलवाल भाग लेंगे। उजबेकिस्तान को छोड़कर शेष अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि की है। उजबेकिस्तान का प्रतिनिधित्व उप प्रधानमंत्री करेंगे। सम्मेलन औपचारिक रूप से बुधवार को शुरू होगा साल 1985 में पाकिस्तान, तुर्की और ईरान ने ईसीओ का गठन किया था।बाद में अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उजबेकिस्तान, तजिकिस्तान, किर्गिजस्तान और कजाकस्तान भी इसमें शामिल हो गए।