कुशीनगर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 23 व 25 फरवरी को कुशीनगर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे। बड़ें नेताओं की सभा का क्रम अमित शाह से शुरू होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। तीनों सभाओं को संबोधित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से आएंगे।
जिला भाजपा के महामंत्री/मीडिया प्रभारी मारकंडेय शाही ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 23 फरवरी को कुशीनगर विधानसभा के कुशीनगर में भाजपा प्रत्याशी रजनीकांत मणि त्रिपाठी के समर्थन में लीलावती देवी मिनी स्टेडियम में एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 25 फरवरी को 12 बजे पड़रौना विधानसभा क्षेत्र के उदित नारायण इंटर काॅलेज में भाजपा प्रत्याशी स्वामीप्रसाद मौर्य के समर्थन में और दो बजे सेवरही विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा के समर्थन में गेंदा खेली मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।