हरदा। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक नायाब तहसीलदार का बेटा है। जिसकी शादी एक माह पहले ही हुई थी। पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। टिमरनी-रहटगांव रोड पर देर रात दो बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर राधाबाई पुलिया से टकरा गई जिसके कारण बाइक सवार दोनों युवक चलती बाइक से नीचे गिर गए।
बाइक चला रहे युवक अपूर्व बछौतिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक विनोद राठौर उर्फ बिन्नू की टिमरनी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए टिमरनी थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि सोमवार रात लगभग ढाई बजे हाइवे पेट्रोलिंग कर रहे एसआई कोमल रघुवंशी ने फोन पर टिमरनी के नज़दीक सड़क दुर्घटना की सूचना दी थी। जिसके बाद उन्होंने रात्रि में ही मौके पर जाकर तस्दीक की। बताया गया कि घटनास्थल की स्थिति के मुताबिक दुर्घटना तेजगति के कारण हुई। हादसे में मृत युवक अपूर्व हरदा नायब तहसीलदार एल एन बछौतिया का ज्येष्ठ पुत्र था, जिसका गत माह 23 जनवरी को ही विवाह हुआ था।