लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में वोट डालने के बाद कहा कि मैंने यूपी की खुशहाली के लिए वोट दिया। विकास के लिए साइकिल को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा, ‘पहले चरण में सपा आगे थी, दूसरे में भी आगे थी और तीसरे चरण में भी ऐसी उम्मीद है।’ उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के बाद भी सपा आगे, बुआ जी बहुत पीछे रह गई हैं। वहीं शिवपाल सिंद यादव को शुभकामना देने के सवाल पर सीएम अखिलेश ने कहा कि मैं चाहता हूं एसपी के सभी उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा वोट से जीतें।
उन्होंने कहा कि लोगों का साथ होने से भीतरघात का खतरा नहीं है। पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लेकर पूछे सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि नेताजी ने साइकिल के लिए वोट मांगा। वह अधिक से अधिक जनसभाएं कर रहे हैं। सपा-कांग्रस की यूपी में सरकार बनेगी। हमारे गठबन्धन की जीत होगी। खास बात है, एक मीडियाकर्मी के सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि मैंने यहां पर समाजवादी पार्टी को वोट दिया। मैंने साइकिल का बटन दबाया। इसके बाद जब उनसे सवाल किया गया कि मतदान गोपनीय होता है और आप इसे बता रहे हैं, तो अखिलेश ने कहा कि आपने सवाल पूछा, इसलिए मैने जवाब दिया। मैने प्रदेश की खुशहाली के लिए वोट दिया है। वहीं, अखिलेश के छोटे भाई प्रतीक यादव ने अपने मतदान के बाद गठबन्धन की सरकार बनने का दावा किया।
उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा सीटें सपा-कांग्रेस गठबन्धन को मिलेगी। वहीं उन्होंने मतभेद को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। हम सभी एक हैं। एसपी-कांग्रेस की जीत ऐतिहासिक होगी। प्रतीक ने परिवार के सदस्यों के एक साथ नहीं आने के सवाल पर कहा कि मुझे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे देखना था, इसलिए मैं सड़क मार्ग से आया हूं, जबकि बाकी सदस्य हवाई पट्टी पर उतरेंगे। उन्होंने इटावा के जसवंतनगर विधानसभा सीट के कटियापुर पोलिंग पूथ पर पत्थरबाजी को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो यह निन्दनीय है। जसवन्तनगर से शिवपाल सिंह यादव प्रत्याशी हैं। केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने लखनऊ में बूथ संख्या 149 पर मतदान किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे भारत में पैदा होने और भारत का नागरिक होने का सौभाग्य है। वोट देने का अधिकार मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उमा ने कहा कि मेरी उंगली पर लगा स्याही का निशान भले ही कभी मिट जायेगा, लेकिन दिल में जो गर्व का निशान है, वह कभी नहीं मिटेगा। इस मौके पर उन्होंने अमेरिका से वोट डालने के लिए आए विपुल भटनागर को भी मीडिया से रूबरू कराया।