भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी अपनी विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर जा रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से एक बार फिर सरकारी अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा सकती हैं। जिससे ईलाज कराने आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।
राज्य कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कौरव ने कहा हैं कि शासन के रवैये से समूचे प्रदेश के 19 हजार कर्मचारियो मे अत्यंत आक्रोष व्याप्त हो चुका है और कर्मचारी अब करो या मरो की रणनीति में आंदोलन करने पर उतारू है। इसलिये 13 से 15 फरवरी तक भोपाल में हैल्थ एण्ड मेडिकल एजुकेशन एम्पलाइज एसोसिएशन के समस्त नर्सिंग केडर- स्टाफ नर्स, नर्सिंग ट्यूटर एवं फार्मासिस्ट, ड्रेसर, दिन तीन की हड़ताल पर जा रहे हैं। संविदा कर्मचारियों की अप्रेजल समाप्ति सहित विभिन्न मांगो को लेकर पूर्ण हड़ताल पर होने से विभाग की वैकल्पिक व्यवस्था भी ध्वस्त होगी।