रतलाम। अपनी अक्रामक शैली के लिए पहचाने जाने वाले आईपीएस गौरव तिवारी को देखने के लिए एक बार फिर लोगों का हुजूम जमा हो गया। कटनी मामले को लेकर चर्चित और रतलाम में प्रशिक्षु के साथ ही सीएसपी और एएसपी रहे आईपीएस गौरव तिवारी सोमवार को कोर्ट पेशी के लिए रतलाम आए। उनके आने की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में शहरवासी उनसे मिलने और स्वागत करने के लिए पहुंचने लगे। कुछ ही देर में कोर्ट परिसर में भीड़ एकत्रित हो गई।
वर्तमान में छिंदवाड़ा एसपी आईपीएस गौरव तिवारी रतलाम पहुंचे और सीधे कोर्ट में अपने बयान दर्ज करवाने के लिए पेश हुए। माणकचौक थाना अंतर्गत हुए एक मामले में उन्होंने बयान दर्ज करवाए। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके रतलाम आने की सूचना वायरल होने पर काफी लोग उनसे मिलने कोर्ट परिसर पहुंच गए। यहां लोगों से मुलाकात करने के बाद गौरव तिवारी एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी अमित सिंह से भेंट की। गौरव तिवारी से मिलने के एसपी ऑफिस में भी आमजनता की भीड़ लग गई। गौरव तिवारी ने सभी से मुलाकात की। कई लोग यहां अपने साथ उनके स्वागत के लिए बुके, मिठाई, सेव आदि लेकर भी पहुंचे। गौरव तिवारी ने एसपी श्री सिंह को रतलामवासियों से मिले स्नेह के बारे में बताया और कहा कि रतलाम का कार्यकाल अविस्मरणीय रहा है। पिछले चार सालों में अलग-अलग स्थानों पर पोस्टिंग रहने के बाद भी आज तक एक दिन भी ऐसा नहीं गया, जब रतलाम से किसी न किसी का फोन या मैसेज नहीं आया हो। उन्होंने कहा कि रतलाम के लोगों का निस्वार्थ प्रेम उन्हें हमेशा याद आता है।