भोपाल। देश के उत्तरी हिस्से में सोमवार रात आए भूकंप का असर मध्यप्रदेश के उत्तरी अंचल में भी महसूस किया गया। हालांकि इस वजह से किसी भी प्रकार की हानि की सूचना नहीं है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार मध्यप्रदेश के ग्वालियर और चंबल अंचल के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
रात्रि लगभग दस बजकर तैतीस मिनट पर ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ, छतरपुर और सागर में मामूली झटके महसूस किए गए। केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में बताया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता पांच दशमलव आठ दर्ज की गई। फिलहाल मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि की सूचना नहीं है।