मुंबई। अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वीजा नियमों में बड़े स्तर पर फेरबदल को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने नाराजगी जताई है और कहा है कि इससे ग्लोबलइजेशन की भावना पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इन नियमों में बदलाव का विरोध कर रहे लोगों के सुर में सुर मिलाते हुए प्रियंका ने कहा कि हम सबको विरोध के लिए आगे आना चाहिए।
प्रियंका अमेरिकन सीरिज क्वांटिको में काम कर रही हैं और आशंका जताई जा रही है कि वीजा से नए नियमों से उनको वहां लंबे समय तक रहने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रियंका के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे वीजा के नए नियमों को लेकर अपनी नाराजगी जता चुके हैं।