ब्यावरा। रविवार सुबह 10 बजे जयपुर-जबलपुर राजमार्ग पर पीपलहेला जोड़ के नजदीक कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया।
पुलिस के अनुसार ग्राम करेड़ी निवासी राजू उम्र 25 साल और टिकौद थाना निवासी गोविंद उम्र 25 साल रविवार को सुबह मजदूरी के लिए बाइक से नरसिंहढ़ की ओर जा रहे थे। ग्राम पीपलहेला जोड़ के समीप सामने से आ रहे कंटेनर क्रमांक (बीआर 06 बीए 9575) ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश शुरु की।