मुंबई। स्टार प्लस के शो परदेस में है मेरा दिल की कास्टिंग में एक नई एंट्री होने जा रही है। मिली खबरों के अनुसार, अदा खान जल्दी ही इस शो में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने आ रही हैं।
खबरों के अनुसार, शो में अदा के किरदार का नाम आहना है। आहना एक ऐसी ग्लैमरस युवती है, जिनके आने से राघव और नैना की जिंदगी में खलबली मच जाती है। शो के हीरो अर्जुन बिजलानी हैं और अदा उनके साथ एक थ्रिलर सीरिज में काम कर चुकी हैं।