संसद के दोनों सदन बुधवार तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अभिभाषण के बाद लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। संसद के सेंट्रल हाल में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया और अपने सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया।
राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। उधर,राज्यसभा की कार्यवाही शुरु होने के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यहां भी आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कुछ अन्य विधायी कार्य के बाद सदन की बैठक बुधवार 1.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।