भोपाल। देशभर के लगभग सात लाख बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी नोटबंदी के बाद हो रही परेशानी को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कारगर कदम न उठाने तथा खराब ऋणों की वसूली के लिए कठोर कदम उठाने की मांग को लेकर सात फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। हड़ताल में सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी क्षेत्र की बैंकों के अलावा क्षेत्रीय, ग्रामीण बैंकों में भी कामकाज बंद रहेगा।
ज्ञात हो कि हड़ताल के पहले विभिन्न शहरों के विभिन्न बैंकों के सैकड़ों कर्मचारियों ने कई बार प्रदर्शन किया है। लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तब जाकर बैंक कर्मचारी, अधिकारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया है।