लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र में एक सपा नेता की हत्या कर दी गई। सोमवार को सपा नेता के गांव दोना में बदले माहौल को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर भारी फोर्स व पीएससी लगा दी गई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को रात्रि पहर काकोरी थाना क्षेत्र में गांव दोना में गोलियों की तड़तड़ाहट से सारा माहौल गूंज उठा। देर रात चली गोली से समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं दोना गांव की प्रधान शीबा बानो के पति मोहम्मद असलम को पुरानी रंजिश में इब्राहिम, फरीद, कलीम सहित दस लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसी दौरान असलम के भाइयों को भी घायल कर दिया गया। घटना के करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा किया। सोमवार को सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं दस लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद रोहित सिंह ने बताया कि सपा नेता मोहम्मद असलम की हत्या और उसके तीन भाइयों समीम, मुन्ना व सगीर को हथियारों से मारकर घायल करने में कलीम, इरफान, इब्राहिम सहित दस लोगों के खिलाफ हत्या कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।