ग्वालियर। में दूसरी शादी के लिये बारात लेकर जाने की तैयारी कर रहे दूल्हे को पुलिस ने दबोज लिया। दरअसल ढोली बुआ का पुल डलिया वाला मोहल्ला में रहने वाले गप्पू उर्फ दिलीप रजक ने प्रेम जाल में फांसकर तीन बच्चों की मॉ मोना रजक के साथ कुछ साल पहले शादी कर ली थी।
शादी के कई सालों तक पति—पत्नि की तरह साथ रहने के बाद साल 2015 में गप्पू ने मोना को दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगा और मारपीट भी की। इसी बीच वह पत्नी मोना को आये दिन गाली गलौज कर घर से निकाल देता था। पति की प्रताडऩा और मारपीट के कारण मोना कुछ दिन पहले गोल पहाडिय़ा बीजासेन मंदिर के पास मायके में आकर रहने लगी, इसी बीच गप्पू उर्फ दिलीप रजक के परिजनों ने उसकी शादी गणेसपुरा मुरैना में तय कर दी। गप्पू रविवार को मुरैना बारात लेकर जाने की तैयारी में जुटा था, तभी पत्नी मोना को इसकी जानकारी लगी और वह पुलिस को लेकर गप्पू के घर पहुंच गई। मोना ने पुलिस को शादी के दस्तावेज दिखाये, जिसके बाद पुलिस ने गप्पू को गिरफ्तार कर लिया।