इंदौर। स्मार्ट सिटी की अग्रसर होते इंदौर में विकास के नाम पर गणेशगंज के रहवासियों के घर, दुकाने, मकान ही नही बल्कि दिल, अरमान, उम्मीदे भी टूट गई, जब आज उनकी बरसों की गाढ़ी कमाई पर बुलडोजऱ चले। दरअसल इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से राज मोहल्ला चौराहे तक की सडक़ को 100 फिट चौड़ा किया जा रहा हैं। हालांकि सडक़ चौड़ीकरण का काम भी भारी विरोध की वजह से 5 साल से अटका था।
आज नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस सडक़ से 100 बाधक निर्माण हटाये इस रोड पर कुल 200 से ज्यादा बाधक निर्माण हैं। बिना मुआवजा दिए कार्रवाई का विरोध करने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी आगे आये और धरने पर बैठ गए। विधायक ने सडक़ पर ही खाना खाया। जीतू पटवारी ने कहा कांग्रेस पीडि़तों के साथ हैं, यदि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो इन पीडि़तों को कांग्रेस सरकार मुआवजा देगी। भारी पुलिस बल, अधिकारियो की लंबी फ़ौज के बीच ये कार्रवाई शुरू हुई तो पीडि़त परिवार बिलख पड़े, उनके बरसो की यादो का आशियाना उनकी आंखो के सामने जमींदोज़ कर दिया गया।