आगरमालवा। भारतीय जनता पार्टी आगरमालवा जिले के प्रभारी अम्बाराम कराड़ा ने ग्लोबल वार्मिंग कि विश्वव्यापी समस्या से निपटने के लिये केन्द्र की भाजपा सरकार नमामी गंगे अभियान चला रही हैं। वही प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा नमामी देवी नर्मदे यात्रा के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आगरमालवा जिले से लगभग एक हजार भाजपा कार्यकर्ता एक दिन के लिये नमामी देवी नर्मदे अभियान में शामिल होगें।
उन्होंने कहा कि आगरमालवा जिले में कालीसिंध, कंठाल, कछाल, आऊ, नदियां एवं बडे तालाब, खाल, नाले की भी सुरक्षा हेतु कार्ययोजना बनाई जाएगी। श्रीकराडा़ आगरमालवा जिले के सुसनेर में आयोजित भाजपा की जिला बैठक में बोल रहे थे। जिला मिडिया प्रभारी प्रेमगुरू ने बताया कि आगामी कार्ययोजना के अन्तर्गत असाध्य रोगों के उपचार के लिये एक षिविर लगाया जाना है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ आगरमालवा आयेगें। कार्यकर्ताओं से अपील है कि जिले में ऐसे लोगों को चिन्हित कर सूची तैयार करे जिससे उनका उपचार किया जा सकें। शर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जल्द ही आगरमालवा आएगें और शासकीय कार्यक्रमों में शामिल होगें तथा पूरे एक दिन जिले में रहेगें। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर प्रतिवर्षानुसार आगरमालवा जिले से 11 लाख 25 हजार की समर्पण राषि को भेंट करने का लक्ष्य रखा गया है। समर्पण निधि के प्रभारी प्रेम मस्तान व सहप्रभारी सतीष सिंहल व संतोष गोयल को बनाया गया है।
इसी प्रकार मण्डल स्तर पर भी प्रभारी व सहप्रभारियों की नियुक्ती की गई है। अतिथियों का परिचय महामंत्री कैलाश कुम्भकार ने कराया। बैठक का संचालन नरेन्द्रपाल सिंह ने किया व आभार प्रर्दषन कैलाश गवली ने किया। राजनैतिक प्रस्ताव का वाचन महामंत्री प्रेम मस्तान व कृषि प्रस्ताव पर लक्ष्मणसिंह कांवल ने प्रकाष डाला। बैठक में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र पांडे, विधायकद्वय गोपाल परमार, मुरलीधर पाटीदार, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य करणसिंह यादव, अशोक लोढ़ा, पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी, फूलचंद वेदिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।