शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात के बाद कड़ाके की ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ज्यादातर हिस्सों में तापमान शून्य के नीचे बना हुआ है। राज्य के अधिकतर भागों में गुरूवार को धूप खिलने के बावजूद ठंड का असर बरकरार है। छह शहरों में पारा माइनस में पहुंच गया है।
कबायली क्षेत्रों में तो तापमान शून्य से 15 व 20 डिग्री नीचे चला गया है। लाहौल स्पिति का केलंग माइनस 14.9 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश भर में सबसे ठंडा रहा। इसके अलावा कल्पा, मनाली, सुंदरनगर, शिमला और सोलन में तापमान क्रमशः माइनस 8, माइनस 7.2, माइनस 1.8, माइनस 0.6 और माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि कांगड़ा, उना, नाहन और धर्मशाला में क्रमशः 0.3, 1.4, 3.7 और 4.8 डग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम साफ बहने रहने की संभावना जताई हैं लेकिन 14 से 17 जनवरी के दौरान राज्य में फिर भारी बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है, जिसका प्रभाव अगले 48 घंटों में दिखना शुरू हो जाएगा। जिससे ऊंचे व मध्यवर्ती क्षेत्रों में हिमपात और निचले मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। गौरतलब है कि शिमला समेत राज्य के पहाड़ी इलाकों में छह व सात जनवरी को भारी बर्फबारी हुई थी।