भिण्ड। अवैध रेत उत्खनन और ओवर लोडिंग पर लगाम कसने के जिला प्रशासन व पुलिस के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जिले भर में हर रोज बड़े पैमाने पर रेत का खनन व परिवहन किया जा रहा है। खनिज अमले ने पुलिस बल के साथ दो स्थानों पर चैकिंग करते हुए अवैध रूप से रेत ले जा रहे एक दर्जन से अधिक वाहनों को पकड़ा। जिसके बाद इन वाहनों को पुलिस संरक्षण में खड़ा कर उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई प्रस्तावित की।
खनिज अमले ने पुलिस बल के साथ सुबह के सयम चार घर का पुरा और भारौली रोड पर दबिश दी। इस दौरान यहां कई रेत से भरे ट्रक खड़े हुए मिले। जिनकी जांच करने पर टीम को इन वाहनों के चालकों के पास रेत की राइल्टी रसीद नहीं मिली। इसके अलावा इन वाहनों में तय मानक क्षमता से अधिक भार का माल भरा हुआ पाया गया। इस आधार पर खनिज अमले ने उक्त सभी 14 वाहनों को जप्त करते हुए पुलिस अभिरक्षा में रखवाते हुए आगामी कार्रवाई प्रस्तावित की।