हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में भ्रष्टाचार विरोधी दल द्वारा श्रम विभाग के संयुक्त निदेशक के परिसर सहित चार स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान, छापेमारी दल ने आय से अधिक चार करोड़ रुपये के सामान पकड़े। फिलहाल छामेमारी जारी है।
बता दें कि आंध्र प्रदेश के श्रम एवं रोजगार विभाग के संयुक्त निदेशक जे.डी. वेंकटनारायण हैं। फिलहाल छापेमारी में संयुक्त निदेशक के यहां से 25 लाख रुपये नकद, दो किलो सोना और चार करोड़ रुपये की सम्पत्ति का पता चला है। अभी बैंक लॉकर की जाँच बाकी हैं।