भिण्ड। रौन थाना क्षेत्र ग्राम भगवासी में आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। युवक ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार फरियादी मनीष पुत्र शिवराम जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भगवासी की आरोपी पप्पू, कल्लू, और राजवीर से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। जिसके चलते आरोपियों ने बीते रोज फरियादी को बीच रास्ते परसाला मोड़ पर रोक लिया और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। वहीं आरोपियों द्वारा युवक को जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादी ने इस घटना के बारे में थाना पुलिस को सूचित किया और आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।