गुना। पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं और पंचायातों में ताला लटका हुआ हैं, पंचायत सचिवों ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानिया के आदेशों की प्रतियां जलाई।
पंचायत सचिवों ने बताया कि उन्हें अध्यापकों की तरह छटवां वेतनमान दिया जाए। इसके अलावा विभाग के प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानिया द्वारा मनरेगा एवं विभागीय योजनाओं में कांटछांट कर सरपंच सचिवों को विकलांग बना रहे हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर २८ दिसंबर से पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सचिवों ने बताया कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो १० जनवरी को भोपाल में सचिव महारैली का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह पंचायत सचिव आरोन में भी काम काज बंद करके धरना पर बैठे हुए हैं।