भोपाल। मप्र सरपंच सचिव संगठन के सभी पंचायतों के सरपंच एवं सचिव अपनी मांगों को लेकर पंचायतों को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। शनिवार को हड़ताल का चौथा दिन है और पंचायतों में ताले लटक रहे हैं। इस हड़ताल के कारण शौचालय निर्माण, मनरेगा, बी.पी.एल. कार्ड बनना, समग्र कार्य तथा अन्य कार्य पूर्णत: ठप हो गए हैं। इस बार सरपंच-सचिव संगठनों ने आर-पार की लड़ाई की ठानी है।
इनका कहना है कि जब तक सचिव संघ की आठ सूत्रीय और सरपंच संघ की 18 सूत्रीय मांगें स्वीकार नहीं की जाए, तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल एवं धरना जारी रहेगा। बीते तीन दिनों से सरपंच और सचिव जिला मुख्यालयों पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हुए हैं और शनिवार को चौथे दिन भी धरना जारी है। हालांकि, अभी उग्र प्रदर्शन नहीं किया गया, लेकिन संघों का कहना है कि सरकार ने इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो सरपंच-सचिव आक्रोषित होकर उग्र प्रदर्शन करेंगे।