बर्लिन। जर्मनी ने बर्लिन ट्रक हमले के संदिग्ध हमलावर की सूचना देने वाले को एक लाख यूरो ईनाम देने की घोषणा की है। जर्मनी के संघीय अभियोजक कार्यालय की ओर से एक वक्तव्य जारी कर बताया गया कि ट्यूनिशिया के 24 वर्षीय संदिग्ध अनीस आमरी के विषय में जानकारी देने वाले व्यक्ति को सरकार एक लाख यूरो का ईनाम देगी।
वक्तव्य के अनुसार आमरी खतरनाक हथियारों से लैस हो सकता है। पुलिसबल की मदद से आमरी की जर्मनी के 16 राज्यों में तलाश की जा रही है। वक्तव्य के अनुसार आमरी का कद 178 सेमी और वजन 75 किलोग्राम है, उसके बाल काले और आंखें भूरी हैं।