श्योपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत शहर के बड़ा इमाम बाड़ा क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बड़ा इमाम बाडा निवासी शायना पुत्री शाकिर मुसलमान (19 वर्ष) ने शुक्रवार को शाम 7.00 बजे घर में फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल युवती को जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवती का पीएम को लेकर वहां मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया, लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के बाद पीएम कराने के लिए युवती के शव को पीएम हाउस में रखवा दिया गया। शनिवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।