भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शनिवार को सुबह राजधानी भोपाल स्थित उनके निवास पर सीहोर जिले की तहसील रेहटी के सरपंचों के प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से पंचायतों के विकास से संबंधित विभिन्न विषय पर चर्चा की।
इस दौरान सरपंचों ने ग्रामों के विकास में आने वाले समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पंचायतों को अधिकार संपन्न बनाया गया है। वे पूरी ईमानदारी से विकास और जनकल्याण के काम करें। उन्होंने सरपंचों को गांवों के विकास में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।