लंदन।ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और उनके पति फिलिप ने खराब स्वास्थ्य के कारण क्रिसमस के अवसर पर अपनी पूर्व निर्धारित यात्रओं को कुछ वक्त के लिए टाल दिया है।
बकिंघम पैलेस ने आज एक वक्तव्य जारी कर बताया कि 90 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ और 95 वर्षीय उनके पति प्रिंस फिलिप दोनों ही जुकाम से पीड़ति हैं जिसके कारण उन्होंने क्रिसमस पर्व के अवसर पर अपनी यात्रओं को टाल दिया है। बकिंघम पैलेस के वक्तव्य के अनुसार महारानी एलिजाबेथ और उनके पति प्रिंस फिलिप को लंदन से नॉरफोल्क के लिए रवाना होना था जहां वे सैंडरिंघम स्थित अपने आवास पर पारंपरिक रूप से क्रिसमस मनाते हैं।
गौरतलब है कि महारानी एलिजाबेथ, दुनिया में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली जीवित सम्राज्ञी हैं। बकिंघम पैलेस के वक्तव्य के अनुसार महारानी और उनके पति को जुकाम है इसलिए उन्होंने अपनी यात्र को कुछ वक्त के लिए टाल दिया है।