लखनऊ। सर्दी के साथ पड़ रहे घने कोहरे से 12 से अधिक ट्रेनें अपने नियत समय से लेट चल रही हैं। वहीं कुंभ एक्सप्रेस और जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ निरस्त हैं, ऐसे में दोनोें ट्रेनें बुधवार को लखनऊ नहीं आएंगी। लखनऊ मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि लखनऊ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहर कोहरे की जद में हैं, जिससे 12 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
वहीं कुंभ एक्सप्रेस, जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस निरस्त हैं। उन्होंने बताया कि दृश्यता बहुत कम है इसलिए लम्बी दूरी के साथ लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। अधिकारी के मुताबिक, जम्मूतवी और देश की राजधानी दिल्ली से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं लखनऊ मंडल से भी कई ट्रेनें देरी से संचालित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण ट्रेनों की गति 110 से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गई, जबकि ब्रांच लाइनों में ट्रेनें 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाई जा रही हैं। नियत समय से देरी से चलने वाली ट्रेनों में (12328) उपासना एक्सप्रेस, (11123) बरौनी ग्वालियर मेल, (13050) अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस, (15707) आम्रपाली एक्सप्रेस, (12204) सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, (12331) हिमगिरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, (11124) ग्वालियर बरौनी मेल, सद्भावना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस वाया फैजाबाद, अमरनाथ गुहाटी एक्सप्रेस,बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस,कोटा-पटना एक्सप्रेस के साथ कई लोकल ट्रेनें शामिल हैं।