भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटबंदी को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार हमला बोल रहे हैं। नोटबंदी के बाद से ही रिज़र्व बैंक द्वारा बार-बार नियमों में बदलाव करने के फैसले पर राहुल गाँधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा रिजर्व बैंक उसी तरह नोटबंदी के नियम बदल रहा है जैसे पीएम मोदी कपड़े बदलते हैं।
राहुल के ट्वीट के जवाब में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कर राहुल को निशाने पर लिया हैं। कैलाश लिखते हैं राहुल का कहना है,जैसे मोदी जी कपड़े बदलते हैं,वैसे आरबीआई नियम बदल रहा है। अरे महानुभव, आरबीआई की बुद्धिमत्ता पर सवाल एक बुद्धिहीन ही उठा सकता है। राहुल जी, जालसाजों की साजिशें नाकाम हो और आम जनता के हितों की रक्षा हो, इसके लिए जो बदलाव जरूरी हैं, आरबीआई वो ही कर रहा हैं। खेर छोडिय़े जड़ बुद्धि को पूरा जग जड़ दिखाई देता हैं। गौरतलब हैं कि कैलाश विजयवर्गीय अपने विरोधियों पर किये गए ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं।