उज्जैन। शहर में यातायात डीएसपी पर इंदौर के एक हवाला व्यापारी से एक करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगा है। इंदौर के हवाला व्यापारी का आरोप है कि जब वह उज्जैन से गुजर रहा था, तब वाहन चेकिंग के नाम पर उसके वाहन को रुकवाया गया और वाहन में रखे एक करोड़ रुपये यातायात डीएसपी ने जब्त कर लिए। पूरे मामले को तूल पकड़ता देख एसपी ने एएसपी को जांच सौपी है। यातायात डीएसपी भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ की जा रही जांच में सूबेदार कनक सिंह के बयान एएसपी ने लिए है ।
बताया गया कि हवाला व्यापारी जैन के भी कथन ले लिए गए हैं । कहा जा रहा है कि इस मामले को लेकर पुलिस विभाग काफी गोपनीयता बरत रहा है। एक बड़े अधिकारी ने इस मामले पर परदा डालने की कोशिश की थी, लेकिन हवाला व्यापारी के राजनीतिक आकाओं ने दबाव बना दिया। अब यह देखना होगा कि यातायात डीएसपी भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ वाकई कोई कार्रवाई होती है या जांच सिर्फ दिखावा भर साबित होता है। मामला पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गया है और फिलहाल डीएसपी को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।