भिण्ड। क्षेत्र के अध्यापकों में छटवे वेतनमान का भुगतान न होने को लेकर खासा आक्रोश देखा जा रहा है। अध्यापक संघ जिला इकाई भिण्ड ने अध्यक्ष संतोष लहारिया ने बताया कि शिक्षकों को अब तक छटवे वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया है। इसलिए शिक्षकों में गुस्सा है।
उन्होंने बताया कि मप्र सरकार के मुखिया द्वारा दीपावली त्यौहार के तोहफे के रूप में अक्टूबर माह के वेतनमान का भुगतान छटवे वेतनमान के साथ किए जाने का आदेश समस्त जिलों के अधिकारियों को किए थे, स्थानीय आहरण-संवितरण अधिकारियों की मनमानी व तानाशाही के चलते उक्त वेतनमान का लाभ आज तक अध्यापकों को नहीं दिया गया। अधिकारी मुख्यमंत्री की मंशा को पलीता लगाने में लगे हुए हैं। इनकी तानाशाही के चलते अध्यापकों को छटवे वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस कारण वेतन सहित सरकार द्वारा लागू (एनपीएस) पेंशन योजना में होने वाले कटोती का भी नुकसान हो रहा है।
अध्यापक संघ ने ने चेतावनी दी है कि अगर नवंबर माह में जिले के समस्त अध्यापकों को छटवे वेतनमान का लाभ नहीं मिलता है तो आहरण-संवितरण अधिकारियों के खिलाफ लामबंद होकर अफशरशाही के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।