जबलपुर। जबलपुर के रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम को कैशलेस ट्रांजेक्शन की सुविधाएं शुरू की गई हैं। इसके साथ ही जबलपुर देश का पहला कैशलेस ट्रांजेक्शन रेलवे स्टेशन बन गया है। यात्री यहां पीओएस मशीन से कार्ड स्वैप कर अपने जनरल के टिकट ले सकते हैं, साथ ही आरक्षण की टिकटें भी यहां बुक की जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पीओएस सिस्टम 6 मशीनों में इंस्टाल किया गया है और इसके बाद यहां कैशलेस ट्रांजेक्शन की सुविधाएं शुरू कर दी गई। जबलपुर के मैन स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर 3 मशीनों में यह सुविधा शुरू की गई है, जबकि मदन महल स्टेशन पर 2 मशीनों में पीओएस सिस्टम शुरू किया गया है। इसके अलावा एक मशीन मैन स्टेशन के पार्सल ऑफिस में लगाई गई है, ताकि यहां पार्सलों की बुकिंग भी कैशलेस हो सके।
रविवार को सुबह से यात्री कैशलेस ट्रांजेक्शन कर अपने टिकट ले रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि इससे खुल्ले की चिन्ता भी समाप्त हो गई है, वहीं जेब में पैसे नहीं होने पर भी अपने एटीएम कार्ड से टिकट ले सकते हैं। बता दें कि इस तरह के ट्रांजेक्शन से यात्रियों को कोई अतिरिक्त शुल्क का भुगतान भी नहीं करना पड़ रहा है। यात्री इस व्यवस्था से खुश हैं और पैसे की कमी की टेन्शन दूर हो गई है।