दतिया। मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने रविवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर 46 लाख की लागत से बनने वाली लाउण्ड्री भवन का विधिवत भूमिपूजन किया। उन्होंने इस मौके पर जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टरों से अनुरोध किया कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों से सदभावना पूर्वक व्यवहार करें।
उन्होंने डॉक्टरों को नसीहत देते हुए कहा कि मरीजों की आदि बीमारी डॉक्टर के व्यवहार से ठीक हो जाती है। उन्होंने कहा कि मरीजों को पता नही रहता कि उसकी बीमारी कब तक ठीक होगी। यह जानकारी डॉक्टर को ही मालूम रहती है। डॉक्टर को सभी मरीजों को अच्छी समझाईश देकर दवाईयां नियमित रूप से समय पर लेने की सलाह देनी चाहिए।
जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि मरीजों की पीड़ा मरीज ही जानता है। इसलिए डॉक्टर को मरीज की पीड़ा में सहभागिता निभाते हुए शीघ्र ही बीमारी दूर करने की कोशिश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लाउण्ड्री भवन बने जाने से अस्पताल के विस्तरों के कपड़े नियमित रूप साफ व स्वच्छ रहेंगे। उन्होंने चिकित्साल में साफ-सफाई की ठीक व्यवस्था एवं निशुल्क दवाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की एवं ओपीडी कब तक तैयार हो जाएगी इसकी भी जानकारी हासिल की।