इंदौर। दलालों के दुर्व्यवहार के कारण सोमवार को चोइथराम मंडी के टमाटर व्यवसायी धरने पर बैठ गए और उन्होंने एक दलाल योगेश विरहे पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। दलालों द्वारा व्यापारियों, किसानों के साथ दुर्व्यवहार व गलत तरीके से वसूली की जा रही है जिससे व्यापारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
पीड़ित सतीश गिदवानी ने बताया कि योगेश विरह नामक दलाल द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। इस तरह अन्य व्यापारियों और किसानों के साथ भी दलालों द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है। किसानों से आठ प्रतिशत तक मंडी टैक्स वसूल किया जा रहा है और इन दलालों के पास तीन नंबर नहीं होने के बावजूद यह लाखों रुपए का हेरफेर कर रहे है। जिससे व्यापारी परेशान हो रहे है। सोमवार उन्होंने सांकेतिक रूप से धरना दिया जिसमें सभी व्यापारी शामिल हुए और अब व्यापारी दलाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के साथ ही नवागत डीआईजी को ज्ञापन सौंपने भी जाएंगे।