बैतूल। जिले में सत्ता से सपूड़ा साफ होने की स्थिति के बाद एक ओर जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी साख सुधारने विभिन्न कार्य कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पार्टी के युवा नेता अपने कृत्यों से जिला ही नहीं प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। कुछ ऐसा ही कारनामा जिले के सारणी क्षेत्र के युवा कांग्रेसियों ने किया जिसके चलते इन नेताओं को तो जेल की हवा खानी पड़ रही है साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी की छवि को धक्का लगा रहा है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ के जन्मदिन पर बधाई देने जिला कांग्रेस महामंत्री विजय उपराले, युवक कांग्रेस जिला संगठन मंत्री वसीम खान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पाथाखेड़ा नेकानंद सिंह उर्फ विक्की सिंह और नपा सारणी के पूर्व पार्षद कांग्रेस नेता आनंद नागले दिल्ली गए थे। दिल्ली में 18 नवम्बर को केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई देकर चारों नेता 18 नवम्बर को जीटी एक्सप्रेस से घोड़ाडोंगरी बैतूल लौट रहे थे। चारों कांग्रेस नेता जीटी एक्सप्रेस के एसी कोच बी-वन में यात्रा कर रहे थे। उसी कोच में यूके की एक महिला भी यात्रा कर रही थी। यूके की महिला ने आरोप लगाया कि चारों युवक उनके साथ पहले फोटो खिंचा रहे थे फिर छेड़छाड़ करने लगे। अतिथि देवो भव: की परम्परा भूलकर विदेशी महिला को परेशान करने वाले चारों युवकों की शिकायत महिला ने जीआरपी से की।
जीआरपी ने चारों को भेजा जेल
जीआरपी पुलिस ने आगरा कैंट स्टेशन पर चारों कांग्रेस नेताओं को ट्रेन से उतार लिया। जीआरपी आगरा के प्रधान आरक्षक अजय ने फोन पर हुई चर्चा में बताया कि 18 नवम्बर रात्रि में जीटी एक्सप्रेस के एसी कोच में यूके की महिला से छेड़छाड़ करने पर शोभापुर पाथाखेड़ा, जिला-बैतूल निवासी वसीम खान, विजय उपराले, नेकानंद सिंह उर्फ विक्की सिंह और आनंद नागले को आगरा कैंट स्टेशन में उतारकर हिरासत में लिया है। चारोंं आरोपियों के खिलाफ धारा 354 का अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से चारों को जेल भेज दिया गया।