जम्मू। अपनी नापाक हरकतों को जारी रखते हुए पाकिस्तान ने एक बार फिर अखनूर जिले के पल्लनवाला सेक्टर में सीमा पार से नियंत्रण रेखा तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बना गोलीबारी की।
पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार सुबह 7.15 मिनट पर पल्लावाला तथा जोगवान पोस्ट को निशाना बना छोटे हथियारों से गालीबारी की तथा मोर्टार दागे। पाक रेंजर्स ने नियंत्रण रेखा के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को भी अपना निशाना बनाया है। पाक गोलीबारी का भारतीय सेना के जवान भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। अभी तक इस गोलीबारी में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से रूक-रूक कर गोलीबारी जारी है।