विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में बजरंग दल संयोजक दीपक कुशवाह की हत्या के बाद हुई हिंसा के बाद लगा अनिश्चितकालीन कर्फ्यू सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। कर्फ्यू लगाए जाने के बाद शहर में हिंसा की कोई ताजी घटना सामने नहीं आई है। प्रशासन ने सोमवार देर शाम हालात की समीक्षा की योजना बनाई है। तभी कर्फ्यू में ढील देने पर कोई फैसला लिया जाएगा।
गौरतलब हैं कि शनिवार शाम को कुछ लोगों ने बजरंग दल संयोजक दीपक कुशवाहा को घेरकर उनकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया था। रविवार को दीपक के पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को घर ले जाने के दौरान उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया और कई घरों, दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस के अनुसार तीन घरों को जला दिया गया और कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में हुए पथराव में तीन व्यक्तियों को चोटें भी आई हैं। कर्फ्यू लगाने से एक घंटे पहले जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत एहतियाती तौर पर निषेधाज्ञा लगा दी थी, लेकिन हालात बेकाबू होते देख कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस ने हत्या के मामले में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। कलेक्टर अनिल सुचारी ने बताया, ‘‘रविवार दोपहर को जिले के शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा दिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि शहर में तनाव है और लोगों से अपने घरों में ही रहने का अनुरोध किया जा रहा है।