योग गुरू रामदेव ने प्रधानम़़ंत्री मोदी के कदम की सराहना की
By dsp bpl On 9 Nov, 2016 At 04:00 PM | Categorized As भारत, राजधानी | With 0 Comments

ramdevजयपुर। योगगुरू बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पांच सौ और एक हजार के नोटों का प्रचलन रोकने के कदम की सराहना की है। उन्होंने सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार और कालाधन पर रोक लगेगी। बाबा रामदेव बुधवार यहां ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद करीब 15 लाख करोड़ रूपये का कालाधन मुख्य धारा में आ जाएगा। कालाधन रोकने के लिए वे पिछले दस साल से मुहिम चला रहे हैं।

अब केन्द्र सरकार ने जो कदम उठाया है, उससे उन्हें प्रसन्नता मिली है। प्रधानम़ंत्री मोदी की तारीफ करते हुए रामदेव ने कहा कि आजाद हिन्दुस्तान में मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने यह साहसपूर्ण दूरगामी कदम उठाया। इससे देश में नक्सलवाद, आतंकवाद, अनैतिक और अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। देश में रहस्यमय अर्थव्यवस्था का खात्मा होगा और देश की अर्थव्यवस्था में शुचिता आएगी। उन्होंने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन कर रहा है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान बाबा ने डोनाल्ट ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा उनके राष्ट्रपति बनने से भारत को आतंकवाद का खात्मा करने में मदद मिलेगी।

Leave a comment

XHTML: You can use these tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>