उज्जैन। भगवान महाकालेश्वर की कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा अर्थात 31 अक्टूबर, सोमवार को नगर भ्रमण पर निकलेंगे जबकि दूसरी सवारी 7 नवम्बर को कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी को होगी।
मंदिर के पुजारी के मुताबिक भगवान महाकाल की कार्तिक मास की पहली सवारी 31 अक्टूबर को निकलेगी। कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा सोमवार को सायं चार बजे से सवारी मंदिर से रवाना होगी और इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रात 11 बजे वापस मंदिर पहुंचेगी।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जयंत जोशी ने बताया कि पहली सवारी 31 अक्टूबर को, जबकि दूसरी सवारी सात नवंबर को निकाली जाएगी। इसी तरह तृतीय सवारी 14 नवम्बर कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को, चतुर्थ सवारी 21 नवम्बर मार्गशीर्ष कृष्ण सप्तमी को तथा पंचम सवारी (शाही) 22 नवम्बर मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्थी को निकाली जाएगी।