शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता सप्ताह : मुख्य सचिव ने मंत्रालय की साफ-सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण
पुराने मंत्रालय के फर्नीचरों को रायपुर केन्द्रीय जेल को सौंपने के दिए निर्देश

मुख्य सचिव ने महानदी भवन में रखे पुराने मंत्रालय के फर्नीचरों को रायपुर केन्द्रीय जेल को सौंपने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री विकासशील को जेल महानिदेशक से चर्चा करने कहा। उन्होंने कहा कि जेल में संचालित कारपेंटरी और लौह उद्योग के माध्यम से इन फर्नीचरों की मरम्मत कर विभिन्न शासकीय कार्यालयों में इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। श्री ढांड ने कैंटीन के निरीक्षण के दौरान वहां भोजन कर रहे लोगों से कैंटीन के खाने की गुणवत्ता, मेनू और कीमतों के बारे में पूछताछ की। उन्होंने किचन एवं खाने की जगह की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। मंत्रालय स्थित एलोपैथी और आयुर्वेदिक अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने दवाइयों की उपलब्धता एवं कर्मचारियों के इलाज के लिए वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने व्यायामशाला में उपलब्ध सुविधाओं तथा उपकरणों की भी जानकारी ली। मुख्य सचिव ने शौचालयों की समुचित साफ-सफाई, जल व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था के बारे में भी संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने मंत्रालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वच्छता सप्ताह के बाद भी कार्यस्थल को हमेशा साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित रखने कहा। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव श्री एस.के. जायसवाल, मंत्रालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री के.एस. चौधरी और एन.आर.डी.ए. के मुख्य अभियंता श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव मौजूद थे।