मानसून के बादल छत्तीसगढ़ में जमकर बरस रहे हैं। आज सवेरे समाप्त चौबीस घण्टे के दौरान राज्य के 27 में से 25 जिलों से मिली जानकारी के अनुसार 37.7 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की गई। इसे मिलाकर राज्य के सभी 27 जिलों में इस महीने की पहली तारीख से अब तक 189.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। दो जिलों-नारायणपुर और सुकमा से पिछले चौबीस घण्टे के बारिश के आंकड़े प्राप्त नहीं हुए, जबकि इस अवधि में सर्वाधिक 91 मिलीमीटर बारिश कांकेर जिले में दर्ज की गई है। बेमेतरा जिले में 73.6 मिलीमीटर, महासमुन्द जिले में 71.1 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 68.4 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 65 मिलीमीटर, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 62.9 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 56.9 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 54.9 मिलीमीटर, कोण्डागांव जिले में 54.5 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 54 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 53.2 मिलीमीटर, कबीरधाम जिले में 44.8 मिलीमीटर और बस्तर (जगदलपुर) जिले में 44.6 मिलीमीटर वर्षा पिछले चौबीस घण्टे में रिकार्ड की गई है। इसी अवधि में गरियाबंद जिले में 40 मिलीमीटर, बालोद जिले में 36.6 मिलीमीटर, जांजगीर-चाम्पा जिले में 32.8 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 31.4 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 30.4 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 22.5 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 12 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 10.3 मिलीमीटर, बलरामपुर-रामनुजगंज जिले में 2.7 मिलीमीटर, सूरजपुर, सरगुजा और कोरिया जिले में 10.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- जल्द ही उड़ीसा में दहाड़ेंगे मध्यप्रदेश के बाघ
- शक के घेरे में आयुक्त और प्रमुख सचिव, करोड़ों के घोटाले पर डाल रहे पर्दा
- वनकर्मियों संग 112 वालंटियर्स भी खोज रहे बाघों की मौजूदगी के साक्ष्य
- भ्रष्टाचार का गढ़ बना अपेक्स बैंक
- उच्च शिक्षा की चुनौतियां : प्रो. एस. के. सिंह
- पहेली बनी बाघिन राधिका की मौत, नहीं मिला कोई क्लू
- 6 हजार कैमरों से 25 हजार वर्ग कि.मी में होगी बाघों की गिनती
- बैडमिंटन में भारत की सफलता का कारण नयी तकनीक का प्रयोग : टियान होवेई
- टीम काफी बदल गयी है लेकिन किसी भ्रम में नहीं हैं : कोहली
- फेडरर ने होपमैन कप में जीत से यादगार 2017 का किया समापन